Test Cricket इतिहास में Highest ICC Rating वाले टॉप 10 बल्लेबाज, Virat Kohli किस नंबर पर ? लिस्ट में पाकिस्तान भी

टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट का असली फॉर्मेट कहा जाता है, जहां तकनीक, मानसिक मजबूती और निरंतरता की असली परीक्षा होती है। ICC टेस्ट रेटिंग इसी प्रदर्शन का एक बड़ा मापदंड है। आज हम उन 10 महान बल्लेबाजों की बात कर रहे हैं, जिन्होंने Test Cricket इतिहास में Highest ICC Rating हासिल की है। इस लिस्ट में डॉन ब्रैडमैन से लेकर विराट कोहली और जो रूट तक कई दिग्गज शामिल है l

Test Cricket इतिहास में Highest ICC Rating पाने वाले 10 बल्लेबाज: ब्रैडमैन से लेकर कोहली तक

Test Cricket इतिहास में Highest ICC Rating टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा आईसीसी रेटिंग हासिल करने वाले टॉप-10 खिलाड़ी में एक भारतीय Virat Kohli 937 अंक के साथ सातवे नंबर पर है. वही इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स का दबदबा है ऑस्ट्रेलिया के 5 प्लेयर्स है, इंग्लैंड के 4 प्लेयर्स है, भारत पाकिस्तान और श्रीलंका के एक एक खिलाड़ी है l

1. सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) – 961 रेटिंग अंक

टेस्ट इतिहास के बेताज बादशाह।

1934 में सर डॉन ब्रैडमैन ने 961 रेटिंग अंक हासिल किए, जो आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। उनकी बल्लेबाज़ी का स्तर ही कुछ और था – एक अलग ही लीग में।

2. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 947 अंक (2017)

ब्रैडमैन के बाद सबसे ऊंची रेटिंग तक पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं स्मिथ।

उनकी तकनीक और रन बनाने की भूख ने उन्हें 2017 में 947 रेटिंग तक पहुंचा दिया।

3. लियोनार्ड हटन (इंग्लैंड) – 945 अंक (1954)

पुराने ज़माने के बेहतरीन तकनीकी बल्लेबाज़ों में से एक।

हटन ने 1954 में यह मुकाम हासिल किया और इंग्लिश क्रिकेट के स्तंभ बन गए।

4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) और जैक हॉब्स (इंग्लैंड) – दोनों के 942 अंक

पोंटिंग अपने आक्रामक अंदाज़ और कप्तानी के लिए जाने जाते हैं, जबकि हॉब्स की बल्लेबाज़ी क्लासिक स्टाइल की मिसाल थी।

दोनों का नाम एक साथ चौथे स्थान पर दर्ज है।

5. पीटर मे (इंग्लैंड) – 941 अंक (1956)

1950 के दशक में इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की रीढ़ रहे पीटर मे भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

उनका शांत स्वभाव और स्थिर बल्लेबाज़ी स्टाइल उन्हें खास बनाता है।

6. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 938 अंक

सिर्फ श्रीलंका ही नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे स्टाइलिश और स्थिर बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।

उनके साथ ही गैरी सोबर्स, क्लाइड वाल्कोट और विवियन रिचर्ड्स भी इतने ही अंक तक पहुंचे थे।

7. विराट कोहली (भारत) और मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया) – 937 अंक

कोहली ने 2018 में यह रेटिंग छुई और मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा।

वहीं लाबुशेन ने हाल के वर्षों में खुद को शीर्ष बल्लेबाजों में स्थापित किया है।

8. मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), जैक्स कैलिस और एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) – 935 अंक

तीनों ही अलग अंदाज़ के बल्लेबाज थे – हेडन की आक्रामकता, कैलिस का ऑलराउंड कौशल और डिविलियर्स की इनोवेटिव बल्लेबाज़ी।

तीनों ने टेस्ट क्रिकेट को नए मुकाम दिए।

9. मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान) – 933 अंक (2006)

क्लासिक बैटिंग का जीता-जागता उदाहरण।

2006 में उन्होंने एक सीज़न में रिकॉर्ड रन बनाते हुए यह रेटिंग हासिल की।

जो रूट (इंग्लैंड) – 932 अंक (2024)

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़।

2024 में जो रूट ने 932 रेटिंग अंक तक पहुंचकर खुद को नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया।

इन खिलाड़ियों ने Test Cricket इतिहास में Highest ICC Rating हासिल की है। इन खिलाड़ियों की ICC रेटिंग सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि उनकी कड़ी मेहनत, मानसिक दृढ़ता और लगातार प्रदर्शन की गवाही है। चाहे वो ब्रैडमैन हों या कोहली, हर नाम अपने युग का सितारा रहा है। देखने वाली बात यह होगी की क्या आने वाले समय में कोई खिलाडी सर डॉन ब्रैडमैन का रिकार्ड तोड़ पता है या नहीं l

यह भी पढ़े :-

Test Cricket: जानिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में मैच खेलने वाले टॉप 5 खिलाड़ी कौन है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top