एशिया कप और त्रिकोणीय सीरीज के लिए Pakistan Cricket team घोषित, बाबर आज़म और रिज़वान बाहर वेस्टइंडीज दौरे पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। उन्होंने वनडे सीरीज में तीन मैचों में केवल 56 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 47 रन रहा। यही कारण रहा की Asia Cup 2025 में चयनकर्ताओं ने उन्हें आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम से बाहर कर चौंका दिया है।

रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने त्रिकोणीय सीरीज और एशिया कप 2025 (T20 फॉर्मेट) Pakistan Cricket team के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है। वहीं, बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को जगह नहीं मिली है, जो कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए हैरानी भरा फैसला माना जा रहा है, क्योंकि बाबर इस फॉर्मेट में दुनिया के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में दूसरे स्थान पर हैं। यह फैसला सही साबित होगा या बाबर आज़म की कमी Pakistan Cricket team को Asia Cup 2025 में महसूस होगा यह समय आने पर पता चलेगा पर आभी के लिए यह फैसला सबको चोकाने वाला है I

Pakistan Cricket team में नए खिलाड़ियों को मौका
Asia Cup 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा Pakistan Cricket team में अनुभव को छोड़ नए टैलेंट नया जोश को मोका दिया जा रहा है और टीम में Asia Cup के लिए नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है I वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हुए फखर ज़मान की टीम में वापसी हुई है। सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले सईम अयूब और ऑलराउंडर हसन नवाज़ को भी मौका मिला है। हालांकि, वेस्टइंडीज दौरे पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह को टीम से बाहर कर दिया गया है।
Pakistan Cricket team गेंदबाजी आक्रमण
Pakistan Cricket team की और से तेज गेंदबाज़ी की कमान शाहीन शाह अफरीदी संभालेंगे। उनके साथ हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और सलमान मिर्जा भी होंगे।
स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अबरार अहमद के हाथों में होगी, जिनका साथ मोहम्मद नवाज़, सुफियान मोकिम और खुशदिल शाह देंगे।
Asia Cup 2025 टूर्नामेंट का शेड्यूल
त्रिकोणीय सीरीज (पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई) – 29 अगस्त से 7 सितंबर तक, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम।
एशिया कप 2025 – 9 से 28 सितंबर तक, यूएई में। पाकिस्तान ‘ ग्रुप ए ’ में भारत, ओमान और यूएई के साथ है।
सबसे बड़ा मुकाबला: भारत बनाम पाकिस्तान – 14 सितंबर, दुबई।
Pakistan Cricket team 17 सदस्य
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर ज़मान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज़, हुसैन तलात, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम।
यह भी पढ़े :-