ICC ने Upcomming 9 इवेंट्स के मेजबान देशो का किया ऐलान, ICC Cricket Events Schedule, 2031 तक के सभी Cricket Events

ICC ने Upcomming 9 इवेंट्स 2026 से लेकर 2031 तक के क्रिकेट इवेंट्स के मेजबान देशो का ऐलान किया गया , भारत को मिली बड़ी जिम्मेदारी  

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद , (ICC) ने 2026 से लेकर 2031 तक ICC ने Upcomming 9 इवेंट्स के मेजबान देशों की सूची जारी कर दी है। इस बार भारत को दो बड़े टूर्नामेंट— 2029 चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 वनडे वर्ल्ड कप—की मेजबानी सौंपी गई है। इसके अलावा भारत 2026 में श्रीलंका के साथ मिलकर टी20 वर्ल्ड कप भी होस्ट करेगा। जो भारतीय क्रिकेट फेंस के लिए एक बड़ी खुसखबरी है ।

इंग्लैंड सबसे आगे, लगातार तीन WTC फाइनल करेगा होस्ट

ICC के 2026 से लेकर 2031 तक के क्रिकेट इवेंट्स में इंग्लैंड को सबसे ज्यादा 4 टूर्नामेंट्स की मेजबानी मिली है। वह 2027, 2029 और 2031 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी करेगा। इसके अलावा इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड के साथ मिलकर 2030 के टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन करेगा।

 भारत करेगा बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ साझेदारी

ICC के 2026 से लेकर 2031 तक के क्रिकेट इवेंट्स में 2026 में होने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का भारत और श्रीलंका मिलकर फरवरी-मार्च में आयोजित करेंगे, जिसमें 20 टीमें चार ग्रुप्स में खेलेंगी।

साथ ही 2031 का वनडे वर्ल्ड कप भारत और बांग्लादेश संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे। इस प्रकार भारत को दो बड़ी जिम्मेदारिया मिली हैं I

 नामीबिया को पहली बार मिला मौका

2027 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया को दी गई है। खास बात यह है कि नामीबिया पहली बार किसी ICC इवेंट की मेजबानी करेगा जो नामीबिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी ।

 ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की वापसी

2028 का टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मिलकर आयोजित करेंगे, जो इन दोनों देशों के लिए एक बड़ा आयोजन होगा।

 2030 में फिर दिखेगा इंग्लैंड-आयरलैंड-स्कॉटलैंड का साथ

2030 का टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड की तिकड़ी आयोजित करेगी। आयरलैंड और स्कॉटलैंड के लिए यह 1999 के बाद पहली बार होगा जब वे किसी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।

 पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को नहीं मिला कोई इवेंट

इस पूरी घोषणा( ICC के 2026 से लेकर 2031 तक के क्रिकेट इवेंट्स) में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को एक भी टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं दी गई है। खासतौर पर वेस्टइंडीज, जिसने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप होस्ट किया था, इस बार खाली हाथ लौटा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका को 24 साल बाद (2003 के बाद) एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप होस्ट करने का मौका मिला है।

2026-2031 ICC टूर्नामेंट्स और उनके मेजबान देश एक नज़र में:

वर्षटूर्नामेंटमेजबान देश
2026मेंस T20 वर्ल्ड कपभारत और श्रीलंका
2027मेंस वनडे वर्ल्ड कपदक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, नामीबिया
2027वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनलइंग्लैंड
2028मेंस T20 वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
2029चैंपियंस ट्रॉफीभारत
2029वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनलइंग्लैंड
2030मेंस T20 वर्ल्ड कपइंग्लैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड
2031मेंस वनडे वर्ल्ड कपभारत और बांग्लादेश
2031वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनलइंग्लैंड

यह भी पढ़े :-

टेस्ट में सबसे ज्यादा ICC रेटिंग वाले टॉप 10 बल्लेबाज, विराट कोहली किस नंबर पर? लिस्ट में पाकिस्तानी भी

Test Cricket: जानिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में मैच खेलने वाले टॉप 5 खिलाड़ी कौन?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top