- क्रिकेट बाउंड्री कैच रूल है दरअसल यह मार्लेबन क्रिकेट क्लब यानी कि एमसीसी और ICC ने बाउंड्री कैचिंग के नियम में यह बदलाव किया है आपको बता दें कि यह जो बदलाव किया गया है यह ICC की नई प्लेइंग कंडीशन के तहत इसी महीने से अप्लाई होगा तो वहीं एमसीसी में यह रूल अक्टूबर 2026 से लागू होगा
क्रिकेट केवल बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ी का खेल मात्र नहीं है, बल्कि फील्डर की बिजली-सी फुर्ती भी इस खेल को रोमांच देखते बनाती है। कई मौकों पर देखा जाता हैं कि बाउंड्री लाइन पर खड़े फील्डरों ने अविश्वसनीय कैच पकड़कर पूरे मैच का ही रुख पलट दिया। पिछले साल T20 World Cup के फाइनल में बाउंड्री लाइन के पास सूर्यकुमार यादव ने किस प्रकार डेविड मिलर का वो कैच बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ा और पूरे मैच का रुख ही पलटकर रख दिया , जिसने लगभग हाथ से निकल चुके मैच में भारत की वापसी करवाई और एक बार फिर विश्व विजेता बनाया। हालांकि, अब क्रिकेट बाउंड्री कैच रूल में बदलाव होने जा रहा है। क्रिकेट एक बहुत लोकप्रिय गेम हैं इस खेल मैं बाउंड्री का बहुत ही महत्व हैं पर समय-समय पर बाउंड्री कैच रूल को लेकर बिवाद होता रहा हैं इसी को देखते हुए बाउंड्री कैच के एक नियम में बदलाव किया गया है दरअसल यह मार्लेबन क्रिकेट क्लब यानी कि एमसीसी और ICC ने क्रिकेट बाउंड्री कैच रूल के नियम में यह बदलाव किया है आपको बता दें कि यह जो बदलाव किया गया है यह ICC की नई प्लेइंग कंडीशन के तहत इसी महीने से अप्लाई होगा तो वहीं एमसीसी में यह रूल अक्टूबर 2026 से लागू होगा
नियम में क्यों हुआ बदलाव?
साल 2023 में इस कैच को लेकर बवाल मचा था साल 2023 में बिग बैश लीग के दौरान माइकल नेसर ने बाउंड्री लाइन पर एक ऐसा ही कैच लपका था जिसके बाद क्रिकेट जगत में बहस छिड़ गई थी माइकल नेसर के इस कैच को लेकर काफी विवाद हुआ था और उस पर कई लोगों ने सवाल भी खड़े किए थे अब नए नियमों के मुताबिक किसी फील्डर ने बाउंड्री के बाहर जाकर हवा में उछलकर गेंद को सीमा रेखा के अंदर फेंकी और फिर दूसरे फील्डर ने गेंद को कैच किया तो यह तभी मान्य होगा जब बॉल उछालने वाला फील्डर भी बाउंड्री लाइन के अंदर हो इसके अलावा कैच लपकने वाला फील्डर गेंद को बाउंड्री रोप के बाहर हवा में सिर्फ एक बार ही उछालकर कैच पकड़ सकता है
👏 Quite a few questions have emerged following this outstanding bit of fielding in the @BBL.@Gmaxi_32 provides expert commentary as to why this indeed was Out.
— Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) January 1, 2023
See here for the Law: https://t.co/A1dNCFU9vo#MCCLawspic.twitter.com/OppIx2ufa6
क्रिकेट बाउंड्री कैच रूल में क्या बदलाव हुवे
क्रिकेट बाउंड्री कैच रूल में बड़ा बदलाव यह नया बदलाव फील्डर्स को लेकर और कैच को लेकर किया गया है बता दें कि नए कैचिंग के रूल्स के मुताबिक अब बाउंड्री लाइन पर एक्टिव फील्डर गेंद को बाउंड्री रोप के बाहर हवा में सिर्फ एक बार उछालकर कैच पकड़ सकता है बता दें कि नए रूल्स के लागू होने के बाद अगर बाउंड्री लाइन पर एक्टिव फील्डर ने हवा में रही गेंद को बाउंड्री के बाहर दो बार उछालकर उसे बाउंड्री रोप के अंदर लाते हुए लपका तो उस कैच को इललीगल माना जाएगा पहले के नियम के मुताबिक फील्डर बाउंड्री के बाहर जाकर कई बार गेंद को हवा में उछाल सकता था बशर्ते वो गेंद के संपर्क में आने पर हवा में हो हालांकि अब फील्डर को केवल एक ही बार गेंद को हवा में उछालने की इजाजत होगी यानी कि अगर एक बार से ज्यादा बार हवा में उछालकर फील्डर ने कैच पकड़ा तो उसे इललीगल माना जाएगा साथ ही अगर उछाले गए बॉल को दूसरा खिलाडी कैच करता हैं तो कैच के समय दोनों खिलाडियों का बाउंड्री लाइन के अन्दर होना अनिवार्य है I
क्रिकेट बाउंड्री कैच रूल कब से लागु होगा नियम
यह जो क्रिकेट बाउंड्री कैच रूल है इस रूल के बदलाव के बाद सबसे बड़ी राहत बल्लेबाजों को मिलेगी तो वहीं फील्डर्स को अब पहले जैसी आजादी नहीं रहेगी ICC 17 जून से गोल में श्रीलंका वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट मैच के साथ शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल के दौरान इस नए बाउंड्री रूल को तुरंत लागू करेगा हालांकि एमसीसी यानी कि मार्लेबन क्रिकेट क्लब यह बदलाव फॉर्मली अक्टूबर 2026 से लागू करेगा
Read More:- भारत इंग्लैंड 2 टेस्ट मैच