Top 5 Youngest Test cricketer जिन्होंने कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय Test क्रिकेट में रखा कदम , टेस्ट क्रिकेट को अक्सर धैर्य और अनुभव का खेल माना जाता है। लेकिन इतिहास में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हुए हैं जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में इस प्रतिष्ठित फॉर्मेट में डेब्यू कर दुनिया को चौंका दिया। उस उम्र में जब ज्यादातर बच्चे स्कूल की पढ़ाई या गली क्रिकेट में मस्त रहते हैं, ये खिलाड़ी इंटरनेशनल टेस्ट मैच में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। आइए जानते हैं उन 5 क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया:
Top 5 Youngest Test cricketer कम उम्र में टेस्ट खेलने वाले 5 क्रिकेटर:
जब बच्चों ने पहनी थी टेस्ट कैप और Test Cricket में सबसे कम उम्र में टेस्ट खेलने वाले रिकॉर्ड को किया अपने नाम और रच दिया इतिहास जो आज तक कायम है I

1. हसन रजा – पाकिस्तान
Youngest Test cricketer टेस्ट इतिहास में सबसे कम उम्र में खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रजा के नाम दर्ज है।
उन्होंने मात्र 14 साल और 227 दिन की उम्र में 24 अक्टूबर 1996 को जिम्बाब्वे के खिलाफ फैसलाबाद में टेस्ट डेब्यू किया था।
उनकी उम्र को लेकर काफी विवाद भी हुआ था, लेकिन रिकॉर्ड आज भी उनके नाम है। इतने कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना वाकई चौंकाने वाला था।
2. मुश्ताक मोहम्मद – पाकिस्तान
पाकिस्तान के ही मुश्ताक मोहम्मद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
उन्होंने 15 साल और 124 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ 26 मार्च 1959 को लाहौर में टेस्ट डेब्यू किया था।
बाद में वे पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानों और कोचों में गिने जाने लगे। उनका करियर कई युवाओं के लिए प्रेरणा बना।
3. मोहम्मद शरीफ – बांग्लादेश
बांग्लादेश के मोहम्मद शरीफ ने 19 अप्रैल 2001 को जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में 15 साल और 128 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था।
बांग्लादेश के टेस्ट सफर की शुरुआत में शरीफ जैसे युवा चेहरे भविष्य की उम्मीद माने जा रहे थे।
4. आकिब जावेद – पाकिस्तान
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने 16 साल और 189 दिन की उम्र में 10 फरवरी 1989 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में टेस्ट डेब्यू किया।
भले ही टेस्ट करियर लंबा न चला, लेकिन बाद में उन्होंने वनडे में धूम मचाई और 1992 वर्ल्ड कप की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।
5. सचिन तेंदुलकर – भारत
इस लिस्ट का सबसे चमकदार नाम भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का है।
उन्होंने 16 साल और 205 दिन की उम्र में 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में टेस्ट करियर की शुरुआत की।
उसी मैच में उन्होंने वसीम अकरम और वकार यूनिस जैसे तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया। यही शुरुआत बाद में 100 शतकों और 200 टेस्ट मैचों वाले ऐतिहासिक करियर में बदली और यह खिलाडी क्रिकेट का भगवान कहा जाने लगा । सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से नवाजा गया है I
क्रिकेट के मैदान पर उम्र कभी भी टैलेंट को नहीं रोक सकती। ये खिलाड़ी इस बात के सबसे बड़े उदाहरण हैं कि अगर हुनर हो, तो कम उम्र में भी बड़े-बड़े मंच पर अपनी छाप छोड़ी जा सकती है।
ये भी पढ़े :
एशिया कप का शेड्यूल जारी, इस तारीख को होगी भारत – पाकिस्तान की भिड़ंत
ऋषभ पंत बने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के नए सिक्सर किंग! जानिए अन्य कौन-कौन है टॉप 5 में