एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी इस दिन होगा IN पाकिस्तान का भिडंत, 8 टीमे इस टूर्नामेंट में !

एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी इस दिन होगा INDIA और पाकिस्तान का भिडंत, ASIA CUP में 8 टीमे !

एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, भारत-पाक मुकाबला 14 सितंबर को भारत की मेजबानी में होने जा रहे एशिया कप 2025 का शेड्यूल आखिरकार जारी कर दिया गया है। ये एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसका सबसे रोमांचक मुकाबला होता है भारत पाकिस्तान मैच, ऐसे तो भारत पाकिस्तान का हर एक मुकाबला रोमांचक होता है पर इस टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान मैच ही सबसे ज्यादा रोमाचक होता है और दोनों देशो का मुकाबला तय होता है की ये दोनों भिड़ेंगे ही I यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी

Asia Cup 2025: Team India
  • भारत-पाक मुकाबला 14 सितंबर

 फॉर्मेट में बदलाव, अब टी-20 में होगा एशिया कप 2025

पहले एशिया कप को वनडे फॉर्मेट में आयोजित करने की योजना थी इससे पहले इसे वनडे फॉर्मेट में ही खेला जाता था , लेकिन 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए इसे टी-20 फॉर्मेट में बदला गया है। बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे।

एशिया कप 2025 भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। पर भारत और पाकिस्तान दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है जिससे मैच और टूर्नामेंट दोनों का ही रोमांच दोगुना हो जयेगा और यह फुल पेसा वसूल मैच होगा I

 *ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान

 *ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग

 भारत बनाम पाकिस्तान – 14 सितंबर को महामुकाबला

टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के मुकाबले से होगी। भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद क्रिकेट प्रेमियों को जिसका बेसब्री से इंतजार रहता है – भारत और पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर, रविवार को होगा। भारत अपना तीसरा मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा।

 टूर्नामेंट भारत में होना था, पाकिस्तान के इंकार के बाद शिफ्ट हुआ यूएई

असल में एशिया कप की मेजबानी भारत को ही करनी थी, लेकिन पाकिस्तान ने भारत आने से मना कर दिया। इस कारण एशिया क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू यानी यूएई में आयोजित करने का फैसला किया।

एशिया कप 2025 के मैच भारत में टीवी और ऑनलाइन कहाँ देख ?


एशिया कप 2025 के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण Sony Sports Network पर किया जाएगा।
ऑनलाइन देखने के लिए आप Sony Liv ऐप और वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।

देशटीवी चैनललाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म
भारतSony Sports NetworkSony Liv ऐप और वेबसाइट

एशिया कप 2025 का शेड्यूल

दिनांकदिनमुकाबला
9 सितंबरमंगलवारअफगानिस्तान बनाम हांगकांग
10 सितंबरबुधवारभारत बनाम यूएई
11 सितंबरगुरुवारबांग्लादेश बनाम हांगकांग
12 सितंबरशुक्रवारपाकिस्तान बनाम ओमान
13 सितंबरशनिवारबांग्लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबररविवारभारत बनाम पाकिस्तान
15 सितंबरसोमवारश्रीलंका बनाम हांगकांग
16 सितंबरमंगलवारबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
17 सितंबरबुधवारपाकिस्तान बनाम यूएई
18 सितंबरगुरुवारश्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
19 सितंबरशुक्रवारभारत बनाम ओमान

सुपर 4

दिनांकदिनमुकाबला
20 सितंबरशनिवारग्रुप बी क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालीफायर 2
21 सितंबररविवारग्रुप ए क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालीफायर 2
23 सितंबरमंगलवारग्रुप ए क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालीफायर 2
24 सितंबरबुधवारग्रुप बी क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालीफायर 2
25 सितंबरगुरुवारग्रुप ए क्वालीफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालीफायर 2
26 सितंबरशुक्रवारग्रुप ए क्वालीफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालीफायर 1

ये भी पढ़े :-

ऋषभ पंत बने टेस्ट क्रिकेट में भारत के नए सिक्सर किंग!

Team India: मैनचेस्टर यूनाइटेड के फुटबॉल खिलाड़ियों से हुई गिल एंड कंपनी की मुलाकात, गंभीर-रुबेन भी रहे मौजूद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top