भारत-पाकिस्तान लेजेंड्स मैच रद्द धवन हरभजन समेत कई भारतीय क्रिकेटरों ने खेलने इनकार किया

भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स मैच जो बर्मिंघम में होने वाला अब नहीं होगा। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के आयोजकों ने 20 जुलाई को होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को रद्द कर दिया है। भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने के बाद यह फैसला लिया गया। इसी शाल कुछ दिनों पहले भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब दिया था तब से डॉन देशो के बिच सम्बन्ध ठीक नहीं है इसी कारण देश के खिलाडी पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स का मैच खेलने से इंकार कर दिया I

आयोजकों ने माफी मांगी

आयोजकों ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उन्होंने हाल ही में भारत-पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच के बाद क्रिकेट लीजेंड्स के बीच भी मुकाबला कराने की योजना बनाई थी। लेकिन जैसे ही यह फैसला सामने आया, कई लोगों की भावनाएं आहत हुईं। भारतीय खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने में असहजता जताई। इसलिए मैच को रद्द करने का निर्णय लिया गया। आयोजकों ने इसके लिए लोगों से क्षमा भी मांगी।

भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स मैच

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने इस मैच में हिस्सा लेने से मना कर दिया।

शिखर धवन ने दी स्पष्ट राय

धवन ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “मैंने 11 मई को ही आयोजकों को बता दिया था कि मैं पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलूंगा। मेरे लिए देश सबसे पहले है।”

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>Jo kadam 11 May ko liya, uspe aaj bhi waise hi khada hoon. Mera desh mere liye sab kuch hai, aur desh se badhkar kuch nahi hota.<br><br>Jai Hind! 🇮🇳 <a href=”https://t.co/gLCwEXcrnR”>pic.twitter.com/gLCwEXcrnR</a></p>&mdash; Shikhar Dhawan (@SDhawan25) <a href=”https://twitter.com/SDhawan25/status/1946652292813554132?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 19, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 देश में तनाव का असर खेल पर

पिछले साल 2024 के विजेता रहने के वावजूद खिलाडियों ने खलने से किया इंकार I 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और गहराया है। इसका असर खेलों पर भी साफ दिख रहा है।

 स्पॉन्सर ईजमायट्रिप भी पीछे हटा

WCL को प्रायोजित करने वाली ट्रैवल-टेक कंपनी ईजमायट्रिप ने भी इस मैच से खुद को अलग कर लिया है। कंपनी ने कहा, “हम भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं, लेकिन पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे। हमारे लिए भारत पहले है, हमेशा।”

 टूर्नामेंट जारी रहेगा, लेकिन बिना भारत-पाक मुकाबले के

18 जुलाई से शुरू हुई यह वर्ल्ड चैंपियनशिप इंग्लैंड के विभिन्न शहरों – बर्मिंघम, नॉर्थम्प्टन, लीसेस्टर और लीड्स – में आयोजित की जा रही है। टूर्नामेंट को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की अनुमति प्राप्त है।

 भारतीय लीजेंड्स की टीम

युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, इरफान पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, गुरकीरत सिंह मान, स्टुअर्ट बिन्नी, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन, वरुण आरोन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top