ऋषभ पंत बने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के नए ‘सिक्सर किंग’ ! जानिए और कोन है टॉप 5 में

वीरेंद्र सहवाग की बराबरी, लेकिन मैचों के मामले में निकले आगे भारतीय क्रिकेट के फैंस के लिए एक बड़ी खबर! टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के नए ‘सिक्सर किंग’ बन चुके हैं। उन्होंने 90 छक्कों का आंकड़ा छूते हुए वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है। लेकिन खास बात ये है कि पंत ने ये उपलब्धि सिर्फ 47 मैचों में हासिल की है, जबकि सहवाग को इसमें 103 टेस्ट लगे थे और सहवाग क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं जबकि ऋषभ पंत अभी लम्बी पारी खलेंगे और उनका यह आकड़ा और बढेगा ।

भारत के टॉप 5 सिक्सर किंग्स – टेस्ट क्रिकेट में

ऋषभ पंत – 90 छक्के (47 मैच)

अपने बेखौफ अंदाज़ और आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर पंत ने अब सहवाग के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल कर लिया है। लेकिन कम मैचों में ये कारनामा कर वे स्पष्ट रूप से आगे हैं।

वीरेंद्र सहवाग – 90 छक्के (103 मैच)

भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर सहवाग अब भी पहले स्थान पर हैं, लेकिन पंत की गति देखकर लगता है कि वे जल्द ही अकेले शीर्ष पर होंगे ।

रोहित शर्मा – 88 छक्के

‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को भी पंत पीछे छोड़ चुके हैं। चौथे टेस्ट के पहले ही दिन एक छक्का लगाकर पंत ने रोहित को पछाड़ दिया।

एमएस धोनी – 78 छक्के

भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 78 छक्के जड़े थे और अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास भी ले चुके है ।

रविंद्र जडेजा – 74 छक्के

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसा लगता है कि वे जल्द ही धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं और जडेजा लम्बे समय से टेस्ट क्रिकेट के ऑलराउंडर की लिस्ट में पहले स्थान पर है ।

कम मैचों में बड़ा धमाका

पंत का यह रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने महज 47 मैचों में ये आंकड़ा छू लिया है। जिस अंदाज़ से वे बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, आने वाले वर्षों में वे टेस्ट क्रिकेट में भारत के अब तक के सबसे बड़े सिक्सर हिटर बन सकते हैं।

ऋषभ पंत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे सिर्फ एक विकेटकीपर नहीं, बल्कि भारत के आक्रामक क्रिकेट का चेहरा हैं। वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और धोनी जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल होकर उन्होंने अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा लिया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top