
साउथ अफ्रीका World Test Champion : साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जीत लिया है
एडम मारक्रम का धमाकेदार शतक
खिलाड़ी जिन्होंने WTC फाइनल में शतक लगाया
2025 में क्रिकेट
कैप्टन बबूमा
- साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है. लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में उसने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को चार दिन के अंदर ही 5 विकेट से धूल चटा दी.
साउथ अफ्रीका World Test Champion
साउथ अफ्रीका World Test Champion 1999 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल वो जीता हुआ मैच हार गए थे 2000 चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल वो हार गए थे 2002 2006 चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल हार गए थे 2007 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल वो हार गए थे 2009 T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल वो हार गए थे 2011 वर्ल्ड कप क्वालीफायर हार गए थे 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल हार गए थे 2014 T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हारे थे 15 में भी सेमीफाइनल हारे थे 23 में भी सेमीफाइनल हारे थे और 24 में फाइनल हार गए थे 25 में चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल हार गए थे I साउथ अफ्रीका हमेशा सेमीफाइनल पहुंचती है लेकिन वो हार जाया करती थी लेकिन इस बार उसने जीत दर्ज की है I साउथ अफ्रीका को 27 सालों से दुनिया चोकर कह रही थी 2015 में वो ट्रॉफी जीत सकते थे ओडीआई वर्ल्ड कप की नहीं जीत पाए आज तक डिविलियर्स रोते हैं 2024 में माकरम ट्रॉफी के इतने करीब थे क्लासन और मिलर अपने आप को कभी माफ नहीं कर पाएंगे वो ट्रॉफी उनके हाथ में आकर चली गई लेकिन जैसे इंडिया ने 2023 हारने के बाद 2024 में ट्रॉफी उठाई थी ऐसे ही अफ्रीका ने 2024 हारने के बाद 2025 में ट्रॉफी उठा ली है क्रिकेट के किताबों से वो कॉन्टेक्स्ट चेंज कर दिया है कि हम चोकर नहीं हैं हम चैंपियन हैं और दिस टाइम फॉर चैंपियन अफ्रीका साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है खिलाड़ियों की आंखों में आंसू देखने लायक थे इतिहास रच दिया साउथ अफ्रीका World Test Champion
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से पिछड़ने के बाद भी साउथ अफ्रीका ने उन्हें हरा दिया वरना 212 पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के थे 138 पर सिमट जाती है आपकी साउथ अफ्रीका उसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया 210 जाती है 282 चाहिए थे इस मैच में किसी खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया था इस मैच में 250 नहीं बना था और उस मैच में 282 प्लस चौथी इनिंग में बनता है तो इतिहास बनना पक्का था इतिहास बन गया ऑस्ट्रेलिया 15 सालों के बाद ICC टूर्नामेंट हारी है जॉश हज़लवुड पहली बार आईसीसी का फाइनल हारे हैं मिच मार्श मिशल स्टार्क पहली बार आईसीसी का फाइनल हारे हैं और यह तमबा बबूमा और उनकी टीम की कहानी है I
एडम मारक्रम का धमाकेदार शतक

हालांकि माकरम एक कैप्टन के तौर पर जब शुरुआत किए थे तो 2014 में अंडर19 वर्ल्ड कप जीता था माकरम इस बार भी कमाल रहे 136 रन बनाए ऑलमोस्ट मैच को खत्म कर दिया था चार रन बाकी थे जब वो आउट हुए और वो पेनफुल था उनके लिए बट माकरम व्हाट अ मैन यार व्हाट आर कैरेक्टर माकरम को बैटिंग करते देखना ब्यूटीफुल था खिलाड़ी मेंटली कितना प्रिपेयर होकर आया है वो इस बात को लेकर क्लियर है कि चंद्र टले सूरज टले इस बार जीत नहीं टलेगी क्योंकि फिर मैं कह रहा हूं कि जब 282 चेस करने थे खत्म था माकरम ने पहले हज़लवुड को आउट किया जो विकेट निकाला स्टार्क के साथ जब वो खेल रहे थे पार्टनरशिप बिल्ड कर रहे थे और फिर बैटिंग में जो डेडिकेशन थे ओपनिंग करने आए पहली बॉल खेली और पहली बॉल से लेकर एंड के ओवर तक ले गए और उसके बाद यहां पर यह जीत दर्ज करवाई तो आई थिंक उनके लिए बहुत बड़ा मूवमेंट है बहुत बड़ा मूवमेंट है एंड आई एम श्योर माकरम जो है वो साउथ अफ्रीकन हिस्ट्री में हमेशा याद रखे जाएंगे ये प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जो है ये उनकी जिंदगी में हमेशा याद रहेगा 13 ICC नॉकआउ टूर्नामेंट हारने के बाद आखिरकार साउथ अफ्रीका चोकर से चैंपियन बन गई है और यह कभी ना भूलने वाला पल है
खिलाड़ी जिन्होंने WTC फाइनल में शतक लगाया
मारकरम तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने फाइनल में शतक लगाया क्लाइव लॉर्ड ने किया था 1975 अरविंद डिसलवा ने किया था 96 में ये सब बड़े मैचेस हैं क्लाइव लॉर्ड ने 75 में किया था तो वो जीत कर गए थे डिसिलवा ने 96 में किया था तो वो जीत कर गए थे फाइनल में और मकरम ने 2025 में किया है वो भी जीत कर गए मकरम पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सामने 29 सालों बाद शतक लगाया है वही 1996 लास्ट टाइम इट वाज़ अरविंदा डिसलवा जिन्होंने किया था और इसीलिए माकरम की सारी दुनिया तारीफ कर रही है मारकरम ने मंच भी क्या खास चुना डब्ल्यूटीसी का फाइनल लॉर्ड की जमीन ऑस्ट्रेलिया के सामने 282 फोर्थ इनिंग और उसके बाद यह पारी
2025 में क्रिकेट
2025 साल बड़ा अजीब है इंडिया पहली बार डब्ल्यूटीसी का फाइनल नहीं खेल रही थी आरसीबी पहली बार जीती और अब साउथ अफ्रीका पहली बार जीती मैच इंटरेस्टिंग था नेल बाइटिंग था बट मुझे लगता है चौथी इनिंग जो थी वो वन साइडेड थी एंड इट ऑल गोज़ टू लॉर्ड बबूमा और एडन मकरम बबूमा एक टांग पर खेलते हुए जबरदस्त चोट थी क्या कमिटमेंट थी दो रन तीन रन भागना आना जाना हैट्स ऑफ सेम गोज़ फॉर रबाडा रबाडा ने जिस तरह से विकेट लिए लुंगी की जो गेंदबाजी थी मतलब कमाल किया रबाडा को भी मैन ऑफ द मैच के पूरे वो कंटेंडर थे 51 रन देकर पांच विकेट पहली इनिंग में और 59 रन देकर चार विकेट नौ विकेट निकालने के बावजूद मैन ऑफ द मैच नहीं बने वो इसलिए क्योंकि शायद रनों के हिसाब से जीत थी लोग ये मान रहे थे कि ये मैच गेंदबाजों का है पहले दो दिन में 28 विकेट गिरे थे लेकिन उसके बावजूद माकरम ने जो पारी खेली वो वन ऑफ द फाइनेस्ट इनिंग थी और इसी वजह से शायद उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला बट रबाडा आपके सामने कमिंस थे स्टार्क थे हज़लवुड थे लेकिन रबाडा ने डोमिनेट किया रबाडा ने डोमिनेट किया और नतीजा ये रहा कि साउथ अफ्रीका ने फाइनली ये ट्रॉफी उठा ली
कैप्टन बबूमा
बबूमा की भी तारीफ जितनी करो उतना कम कप्तान के तौर पर एक मैच ना हारना पहली इनिंग जहां पर इतने छोटे में सिमट गए थे वहां 36 रन बनाना और दूसरी इनिंग में 66 रन की पारी खेलना कैप्टन बबूमा जो डेडिकेशन है जो कमिटमेंट है छोटा सा पैकेट है लेकिन वो ठोस तरीके से भरा पड़ा है और वही साउथ अफ्रीका को चाहिए था फाइनली इसी वजह से साउथ अफ्रीका ने डिलीवर कर दिया ये बहुत बड़ी बात है
साउथ अफ्रीका ने बताया कि बड़े नामों से नहीं बड़े हौसलों से जीत दर्ज आती है जिसमें भूख ज्यादा होती है वो टूर्नामेंट जीतता है और आज भूख ज्यादा थी साउथ अफ्रीका में पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में शायद थी ऑस्ट्रेलिया जैसी फोकस टीम जिसने लड़ाई लड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमी नहीं थी ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी के दो रन में भी पूरा जोर लगाया था लेकिन साउथ अफ्रीका की कमिटमेंट वो ज्यादा थी और इसी वजह साउथ अफ्रीका अब WTC चैंपियन है