भारत इंग्लैंड 2 टेस्ट मैच Highlights ,इंग्लैंड को

Ind vs Eng 2nd Test Cricket Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है।पहले टेस्ट मैच में मिली हर के बाद दुसरे मैच में भारत ने जोरदार  वापसी करते हुए I दुसरे मैच की पहली पारी में भारत ने 587 रन बनाये जवाब में इंग्लेंड ने 407 रन बनाये I दूसरे मैच के  अंतिम  दिन इंग्लैंड को जितने के लिए 536 रनों की आवश्यकता है और भारत को जितने के लिए चाहिये 7 विकेट। भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाये I वही इंग्लैंड दूसरी पारी में चौथे दिन के समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाये पांचवा और अंतिम दिन का खेल अभी बाकी है I

भारत पहली पारी

 भारत इंग्लैंड 2 टेस्ट मैच में पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जिसमे भारत की और से जयसवाल 87 रन ,गिल (कप्तान) 269 का शानदार दोहरा सेंचुरी लगाया , सर जडेजा 89 रन ने गिल के साथ लाजवाब साझेदारी बनायीं इंग्लेंड की और से chris woakes 2 विकेट josh 2 विकेट और Shoaib 3 विकेट  झटके।

इंग्लैंड पहली पारी

भारत इंग्लैंड 2 टेस्ट मैच  इसके जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के शतकों की बदौलत 407 रन बनाए।

इंग्लैंड की और से हैरी ब्रूक 158 रन जेमी स्मिथ 184* भारत की और से आकाश दीप 4 विकेट सिराज 6 विकेट  झटके। भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रन की बढ़त मिली थी।

 इंग्लैंड को ऑलआउट करने में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप का बड़ा योगदान रहा।

भारत दूसरी पारी

भारत इंग्लैंड 2 टेस्ट मैच के दूसरी में भारत ने  6  विकेट के नुकसान 427 पर पारी समाप्ति की घोसना की है I

केल राहुल 55 ,पन्त 65 , गिलका शतक  161, जडेजा 69* पर नोट आउट रहे जोश और शोएब ने 2-2 विकेट चटकाए जिसके बाद कप्तान गिल ने पारी समाप्ति की घोसना की और इंग्लैंड को बलेबजी के लिए बुलाया I

इंग्लैंड दूसरी पारी

भारत इंग्लैंड 2 टेस्ट मैच के दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 72 रन पर 3 विकेट गवा दिए है जिसमे आकाश दीप को 2 सफलता मिली और सिराज ने 1 विकेट लिया I इंग्लैंड को जितने के लिए 536 रनों की जरुरत है I

भारत इंग्लैंड 2 टेस्ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में है पर अंतिम दिन का खेल अभी  बाकी है I

Read more:- MCC ICC Cricket boundry rule जाने क्या बदलाव होने जा रहे है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top